टेस्ट पदार्पण के बजाय परिवार को प्राथमिकता देंगे सीन एबट

By भाषा | Published: October 27, 2021 12:56 PM2021-10-27T12:56:23+5:302021-10-27T12:56:23+5:30

Sean Abbott to prioritize family over Test debut | टेस्ट पदार्पण के बजाय परिवार को प्राथमिकता देंगे सीन एबट

टेस्ट पदार्पण के बजाय परिवार को प्राथमिकता देंगे सीन एबट

googleNewsNext

मेलबर्न, 27 अक्टूबर सीन एबट को एशेज श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उस समय वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं और यदि इस कारण उन्हें टेस्ट खेलने के लिये थोड़ा और इंतजार करना पड़े तो उन्हें खेद नहीं होगा।

जेम्स पैटिनसन के अचानक संन्यास लेने के कारण एबट सहित अन्य गेंदबाजों के लिये टीम में जगह बनाने के दरवाजे खुल गये हैं क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को रोटेट करने की रणनीति अपना सकता है।

एबट ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये वह दिसंबर के आखिर में टीम के साथ नहीं रह पाएंगे।

एबट ने आस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘‘मैं खुद पर किसी तरह का तमगा लगाकर एशेज श्रृंखला में खेलने के मौके को खतरे में नहीं डालना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टीम में चयन के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर ऐसा होता है तो मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं दिसंबर के आखिर में अपनी लड़की के जन्म के समय सिडनी में रहूं।’’

एबट ने कहा, ‘‘हमें जितना हो सके उतनी अच्छी तरह से इस पर काम करना होगा और अगर इसका मतलब टेस्ट टीम और एशेज श्रृंखला के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाना है तो मैं इसके लिये तैयार हूं। उम्मीद है कि चीजें हमारे अनुकूल होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app