साव ने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड नाबाद 227 रन बनाये, मुंबई का विशाल स्कोर

By भाषा | Published: February 25, 2021 02:20 PM2021-02-25T14:20:14+5:302021-02-25T14:20:14+5:30

Sav scored an unbeaten 227 in the Vijay Hazare Trophy, Mumbai's huge score | साव ने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड नाबाद 227 रन बनाये, मुंबई का विशाल स्कोर

साव ने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड नाबाद 227 रन बनाये, मुंबई का विशाल स्कोर

googleNewsNext

जयपुर, 25 फरवरी पृथ्वी साव ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिनके 152 गेंद में नाबाद 227 रन की मदद से मुंबई ने पुडुच्चेरी के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मैच में चार विकेट पर 457 रन बनाये ।

भारत के लिये पांच टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके साव ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाये थे ।

लिस्ट ए क्रिकेट में साव का यह पहला दोहरा शतक है । उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और पांच छक्के जड़े । वह लिस्ट ए में दोहरा शतक जमाने वाले आठवें भारतीय बन गए ।

विजय हजारे ट्रॉफी में यह चौथा दोहरा शतक था । यह टूर्नामेंट में साव का दूसरा शतक भी है जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 105 रन बनाये थे ।

लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अली ब्राउन के नाम है जिन्होंने 268 रन बनाये थे ।

मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजने का पुडुच्चेरी का फैसला गलत साबित हुआ । साव के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 58 गेंद में 133 रन बना डाले । आदित्य तारे ने सात चौकों की मदद से 56 रन बनाये और दूसरे विकेट के लिये 153 रन जोड़े । यादव ने अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाये और तीसरे विकेट के लिये 201 रन की साझेदारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app