रॉयल्स के मालिकों ने बारबाडोस फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया

By भाषा | Published: July 30, 2021 07:49 PM2021-07-30T19:49:17+5:302021-07-30T19:49:17+5:30

Royals owners take over Barbados franchise | रॉयल्स के मालिकों ने बारबाडोस फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया

रॉयल्स के मालिकों ने बारबाडोस फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया

googleNewsNext

जयपुर, 30 जुलाई राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्रिडेंट्स की बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है ।

कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बाद रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग की तीसरी फ्रेंचाइजी है जो सीपीएल से जुड़ी है।

राजस्थान रॉयल्स के मालिक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग्स लिमिटेड) ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

सीपीएल में दो बार की चैंपियन इस टीम को अब बारबाडोस रॉयल्स के नाम से जाना जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा अब बारबाडोस टीम की प्रगति पर भी निगरानी रखेंगे।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जैसन होल्डर की अगुवाई वाली बारबाडोस फ्रेंचाइजी सीपीएल में 28 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app