रूट ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की वापसी कराई

By भाषा | Published: January 23, 2021 08:53 PM2021-01-23T20:53:34+5:302021-01-23T20:53:34+5:30

Root makes England come back in second test | रूट ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की वापसी कराई

रूट ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की वापसी कराई

googleNewsNext

गॉल, 23 जनवरी (एपी) जो रूट के नाबाद 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती दो विकेट सस्ते में गंवाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को वापसी की ।

इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट पर 98 रन बना लिये थे । वह अभी भी श्रीलंका से 283 रन पीछे है ।

लसिथ एंबुलदेनिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया । रूट और जॉनी बेयरस्टॉ जब क्रीज पर पहुंचे तो पांच रन पर दो विकेट गिर चुके थे ।दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 93 रन जोड़ लिये हैं ।

पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान रूट 77 गेंद में दस चौकों की मदद से 67 रन बनाकर खेल रहे थे । वहीं बेयरस्टॉ ने 24 बना लिये हैं ।

इससे पहले श्रीलंका ने पुछल्ले बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में 381 रन बनाये ।

चाय के सत्र को 15 मिनट देर से खत्म किया गया क्योंकि मेजबान टीम की अंतिम जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी। दिलरूवान परेरा आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जब वह सैम कुरेन की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर जैक लीच को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 रन की पारी खेली।

श्रीलंकाई पारी में एक दिलचस्प बात यह रही कि सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाये। गॉल पारंपरिक रूप से स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सभी बल्लेबाजों को आउट किया।

जेम्स एंडरसन ने छह विकेट चटकाये जबकि मार्क वुड ने तीन और कुरेन ने अंतिम विकेट हासिल किया।

निरोशन डिकवेला अपना पहला शतक बनाने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन ध्यान भटकने से वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 92 रन की पारी खेलकर आउट हो गये। उन्होंने एंडरसन की गेंद को ऊपर की ओर उछाल दिया और मिड ऑफ पर लीच को शानदार कैच दे बैठे।

उन्होंने और परेरा ने सातवें विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी निभायी।

श्रीलंका ने सुबह के सत्र में एंजेलो मैथ्यूज और पदार्पण करने वाले रमेश मेंडिस के लगातार गेंदों पर विकेट गंवाये।

डिकवेला के विकेट से एंडरसन ने 30वीं बार पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की।

तीन गेंद के बाद वह एशिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे जब सुरंगा लकमल गेंद पर बल्ला छुआकर जाक क्राउले को कैच बैठे।

एंडरसन ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने की उम्मीद में दोपहर के सत्र में छह ओवर का स्पैल ज्यादा फेंका लेकिन श्रीलंका ने आसानी से विकेट नहीं गंवाये।

इससे पहले श्रीलंका ने चार विकेट पर 229 रन से खेलना शुरू किया और जब परेरा 21 रन पर थे, तब इंग्लैंड ने पगबाधा की अपील का रिव्यू लिया जिसे ठुकरा दिया गया।

लसिथ एम्बुलडेनिया ने परेरा के साथ नौंवे विकेट के लिये 32 रन जोड़कर श्रीलंका को 400 रन के करीब पहुंचने में मदद की।

परेरा ने वुड की गेंद पर चौका जड़कर अपना सातवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। परेरा ने 170 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जमाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app