वार्म अप के दौरान रूट चोटिल

By भाषा | Published: December 19, 2021 10:55 AM2021-12-19T10:55:55+5:302021-12-19T10:55:55+5:30

Root hurt during warm up | वार्म अप के दौरान रूट चोटिल

वार्म अप के दौरान रूट चोटिल

googleNewsNext

एडीलेड, 19 दिसंबर (एपी) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले वार्म अप के दौरान चोटिल हो गए और क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे।

रविवार को खेल शुरू होने से पहले रूट जब नेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके पेट में गेंद लगी।

टीम के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड की चिकित्सा टीम उनकी चोट का आकलन कर रही है।’’

आलराउंडर बेन स्टोक्स रूट की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में भी हार से बचने के लिए जूझ रही है।

आस्ट्रेलिया ने रविवार को अपनी दूसरी पारी में 45 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम को 282 रन की बढ़त हासिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app