रिचा घोष महिला बिग बैश लीग से जुड़ने वाली सातवीं भारतीय क्रिकेटर बनी

By भाषा | Published: October 1, 2021 12:25 PM2021-10-01T12:25:56+5:302021-10-01T12:25:56+5:30

Richa Ghosh becomes 7th Indian cricketer to join Women's Big Bash League | रिचा घोष महिला बिग बैश लीग से जुड़ने वाली सातवीं भारतीय क्रिकेटर बनी

रिचा घोष महिला बिग बैश लीग से जुड़ने वाली सातवीं भारतीय क्रिकेटर बनी

googleNewsNext

होबार्ट, एक अक्टूबर युवा विकेटकीपर रिचा घोष आगामी महिला बिग बैश लीग से जुड़ने वाली सातवीं भारतीय क्रिकेटर बन गई जिन्होंने होबार्ट हरीकेंस के साथ करार किया ।

घोष का यह लीग में पहला सत्र होगा । इससे पहले स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा (सिडनी थंडर्स), शेफाली वर्मा और राधा यादव (सिडनी सिक्सर्स), जेमिमा रौद्रिगेज और हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगाडेस) भी 2021 सत्र के लिये इस आस्ट्रेलियाई टी20 लीग से करार कर चुकी हैं ।

इस सप्ताह अपना 18वां जन्मदिन मनाने वाली घोष ने पिछले साल त्रिकोणीय महिला टी20 श्रृंखला के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । उनका टी20 में स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर है ।

उन्होंने टीम की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ मैं डब्ल्यूबीबीएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं । मैं हरीकेंस को इस मौके के लिये धन्यवाद देना चाहती हूं और अपने नये साथी खिलाड़ियों से मिलने का इंतजार कर रही हूं ।’’

घोष को लिजेले लिली की जगह शामिल किया गया है जिन्होंने लगातार खेलने, बबल और पृथकवास के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिये ब्रेक ले लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app