पत्रकार से भिड़ने वाले सीएसए के अंतरिम अध्यक्ष से मांगा गया इस्तीफा

By भाषा | Published: January 28, 2021 11:31 AM2021-01-28T11:31:28+5:302021-01-28T11:31:28+5:30

Resignation sought from the interim president of CSA, who faced a journalist | पत्रकार से भिड़ने वाले सीएसए के अंतरिम अध्यक्ष से मांगा गया इस्तीफा

पत्रकार से भिड़ने वाले सीएसए के अंतरिम अध्यक्ष से मांगा गया इस्तीफा

googleNewsNext

जोहानिसबर्ग, 28 जनवरी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम अध्यक्ष जाक याकूब को एक पत्रकार से उनकी बहस वायरल होने के बाद इस्तीफा देने के लिये कहा गया है ।

याकूब की काफी आलोचना हो रही है जिन्होंने एक पत्रकार का अपमान किया जो उनके खिलाफ लगाये गए आरोपों पर उनका पक्ष जानना चाहता था ।

दक्षिण अफ्रीका के खेलमंत्री नाथी एम ने याकूब के माफी मांग लेने के बावजूद अंतरिम बोर्ड के सदस्य डॉक्टर स्टावरोस निकोलाउ को पद संभालने को कहा है ।

याकबू ने टाइम्स लाइव के पत्रकार टिसेत्सो मालेपा के साथ फोन पर बातचीत में बदसलूकी की थी । उन्होंने कहा था ,‘‘तुम बेईमान, गैर जिम्मेदार मूर्ख हो । तुम बेकार और गंदे पत्रकार हो और मैं तुम्हारे सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं समझता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app