रविकुमार, कनाबर, रेड्डी अंडर-19 टीम में शामिल

By भाषा | Published: November 29, 2021 06:59 PM2021-11-29T18:59:34+5:302021-11-29T18:59:34+5:30

Ravikumar, Kanabar, Reddy included in U-19 squad | रविकुमार, कनाबर, रेड्डी अंडर-19 टीम में शामिल

रविकुमार, कनाबर, रेड्डी अंडर-19 टीम में शामिल

googleNewsNext

कोलकाता, 29 नवंबर बंगाल के तेज गेंदबाज रविकुमार और सौराष्ट्र के ओम कनाबर को वासु वत्स के चोटिल होने के कारण यहां चल रही अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए सोमवार को विकल्प के तौर पर भारत बी टीम में शामिल किया गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘भारत बी के तेज गेंदबाज वासु वत्स चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह चोट से उबरने के लिए अब एनसीए जाएंगे।’’

अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने हैदराबाद के रिषित रेड्डी को भारत ए अंडर-19 टीम में शामिल किया।

वेस्टइंडीज में अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारी के लिए आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम बांग्लादेश है।

खिताबी मुकाबला सात दिसंबर को होगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत अंडर-19 टीम:

एसके रशीद (कप्तान), यश धुल, हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्ला, राज अंगद बावा, गर्व सांगवान, आरएस हंगारगेकर, मानव परख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्याय, निशांत सिंधू, आर्यन दलाल और रिषित रेड्डी।

भारत अंडर-19 बी: अनीश्वर गौतम (कप्तान), पीएम सिंह राठौड़, मोहम्मद फैज, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, अराध्य यादव, धनुष गौड़ा, आयुष सिंह ठाकुर, शास्वत डंगवाल, शशांक एम, विक्की ओस्तवाल, शॉन रोजर, रविकुमार और ओम कनाबर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app