Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच जारी, बिहार निवासी आकाश दीप ने किया धमाल, गत चैम्पियन एमपी 170 पर आउट, बंगाल ने 327 की बढ़त बनाई, सौराष्ट्र 43 रन पीछे

Ranji Trophy 2022-23: आकाश दीप के 42 रन पर पांच विकेट से मध्य प्रदेश की पहली पारी महज 170 रन पर सिमट गयी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2023 07:14 PM2023-02-10T19:14:21+5:302023-02-10T19:15:25+5:30

Ranji Trophy 2022-23 Semi Final bihar Akash Deep's brilliant five-wicket haul MP all out 170 Bengal lead by 327 runs KAR 407 Saurashtra trail 43 runs  | Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच जारी, बिहार निवासी आकाश दीप ने किया धमाल, गत चैम्पियन एमपी 170 पर आउट, बंगाल ने 327 की बढ़त बनाई, सौराष्ट्र 43 रन पीछे

प्रथम श्रेणी में चौथी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

googleNewsNext
Highlightsमध्य प्रदेश के लिए सारांश जैन से सबसे ज्यादा 65 रन बनाये। प्रथम श्रेणी में चौथी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।बंगाल ने पहली पारी में 268 रन की बढ़त हासिल की।

Ranji Trophy 2022-23: बिहार के रहने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप के पांच विकेट से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को गत चैम्पियन मध्य प्रदेश की पहली पारी को सस्ते में समेट कर मैच पर अपना दबदबा बना लिया। आकाश दीप के 42 रन पर पांच विकेट से मध्य प्रदेश की पहली पारी महज 170 रन पर सिमट गयी।

मध्य प्रदेश के लिए सारांश जैन से सबसे ज्यादा 65 रन बनाये। झारखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप ने लगातार गेंदों पर सारांश के ऑफ स्टंप को उखाड़ने के बाद कुमार कार्तिकेय को पगबाधा कर मैच में बंगाल की पकड़ बना दी। उन्होंने आवेश खान के विकेट से साथ प्रथम श्रेणी में चौथी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

बंगाल ने पहली पारी में 268 रन की बढ़त हासिल की लेकिन कप्तान मनोज तिवारी ने फॉलोऑन नहीं करने का फैसला किया। बंगाल ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 59 रन बना लिये है जिससे उसकी कुल बढ़त 327 रन की हो गयी है। दो बार की चैम्पियन बंगाल ने पिछली बार 2020 में फाइनल का टिकट कटाया था। टीम ने आखिरी बार 1989-90 में खिताब जीता था।

स्टंप्स के समय पहली पारी शतक जड़ने वाली सुदीप घरामी (12) और अनुस्तूप मजूमदार (नौ) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन (19) और करण लाल (17) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 56 रन से आगे से की लेकिन रात्रि प्रहरी अनुभव अग्रवाल सिर्फ दो रन जोड़कर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गये।

दूसरे छोर पर आकाश दीप ने रजत पाटीदार को बिना खाता खोले बोल्ड किया, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (सात) को आउट किया । मध्यप्रदेश की आधी टीम 89 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।

वेंकटेश अय्यर जवाबी हमला करते हुए आकाश दीप पर छक्का जड़ा, लेकिन वह शाहबाज के दूसरे शिकार बने। सारांश और शुभम शर्मा (नाबाद 44) ने इसके बाद 54 रनों की साझेदारी कर मैच में बंगाल की वापसी करायी लेकिन इसके टूटते ही टीम की पारी लड़खड़ा गयी।

जैकसन, वसावडा़ के शतकों से सौराष्ट्र पहली पारी में बढ़त लेने के करीब

अनुभवी बल्लेबाज शेलडन जैकसन और कप्तान अर्पित वसावड़ा के शतकों की मदद से सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां तीसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट पर 364 रन बनाकर रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में पहली पारी में बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए थे।

इस तरह से सौराष्ट्र अब उससे केवल 43 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट बचे हैं। जैकसन ने सुबह 27 रन से आगे खेलना शुरू किया और 160 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 245 गेंदों का सामना किया तथा 23 चौके और दो छक्के लगाए। वसावड़ा अभी 112 रन पर खेल रहे हैं। उनकी 219 गेंदों की पारी में 15 चौके शामिल हैं।

इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 232 रन जोड़कर सौराष्ट्र को मैच में वापसी दिलाई। स्टंप उखड़ने के समय वसावड़ा के साथ चिराग जानी 19 रन पर खेल रहे थे। सौराष्ट्र ने सुबह दो विकेट पर 76 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने पांच ओवर के अंदर ही हार्विक देसाई (33) का विकेट गंवा दिया जिन्हें वासुकी कौशिक ने पगबाधा आउट किया।

इसके बाद जैकसन और वसावड़ा ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी निभाई और गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। कृष्णप्पा गौतम ने आखिर में 98वें ओवर में जैकसन को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन तब तक सौराष्ट्र अच्छी स्थिति में पहुंच चुका था।

Open in app