महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये रमन और पवार ने दिये इंटरव्यू

By भाषा | Published: May 12, 2021 10:27 PM2021-05-12T22:27:31+5:302021-05-12T22:27:31+5:30

Raman and Pawar interviewed for the post of coach of women cricket team | महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये रमन और पवार ने दिये इंटरव्यू

महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये रमन और पवार ने दिये इंटरव्यू

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 12 मई भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये मौजूदा मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन, पूर्व कोच रमेश पवार , पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा और ऋषिकेश कानिटकर ने मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति को इंटरव्यू दिये ।

पद के लिये आवेदन करने वाले 35 उम्मीदवारों में से आठ को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया जिनमें चार पुरूष और चार महिला थी ।

चार महिलाओं में ममता माबेन, देविका वैद्य, हेमलता काला और सुमन शर्मा शामिल है ।

मदन लाल ने पीटीआई से कहा ,‘‘ आज चार लोगों के इंटरव्यू हुए । सभी काफी तैयारी से आये थे । बाकी चार इंटरव्यू कल होंगे ।’’

सीएसी के दो सदस्य लाल और सुलक्षणा नाईक मौजूद थे जबकि आर पी सिंह अपने पिता के निधन के कारण नहीं आ सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app