रफीक ने रूट को अच्छा इंसान कहा लेकिन नस्लवाद को अनदेखा करने से खफा

By भाषा | Published: November 16, 2021 06:32 PM2021-11-16T18:32:04+5:302021-11-16T18:32:04+5:30

Rafiq calls Root a good person but is upset at ignoring racism | रफीक ने रूट को अच्छा इंसान कहा लेकिन नस्लवाद को अनदेखा करने से खफा

रफीक ने रूट को अच्छा इंसान कहा लेकिन नस्लवाद को अनदेखा करने से खफा

googleNewsNext

लंदन, 16 नवंबर यॉर्कशर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने मंगलवार को जो रूट को अच्छा इंसान कहा लेकिन इस बात को लेकर निराशा जताई कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने ‘संस्थागत नस्लवाद’ की अनदेखी की ।

रफीक ने डिजिटल, कल्चर, मीडिया और स्पोटर्स कमेटी (डीसीएमएस) में ब्रिटेन के सांसदों के सामने सुनवाई के दौरान क्लब में नस्लवाद और पक्षपात के अपने अनुभवों के बारे में बताया ।

रूट ने हाल ही में यॉर्कशर काउंटी में नस्लवाद की निंदा की थी ।

रफीक ने सुनवाई के दौरान कहा ,‘‘ रूट अच्छा इंसान है । उसने कभी नस्लीय भाषा का प्रयोग नहीं किया । मुझे यह और भी बुरा लगा क्योंकि वह गैरी बालांस के साथ रहता था । शायद उसे याद नहीं हो ।’’

इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बालांस ने स्वीकार किया कि उन्होंने रफीक को पाकी (पाकिस्तानियों के लिये प्रयुक्त शब्द) कहा था लेकिन उन्होंने कहा कि यह उन्होंने दोस्ताना मजाक में कहा था ।

रफीक ने कहा कि यॉर्कशर के लिये खेलने के दौरान उन्हें अक्सर ‘पाकी’ कहा जाता था और अधिकारियों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app