पोलार्ड के छह गेंद में छह छक्के, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराया

By भाषा | Published: March 4, 2021 10:44 AM2021-03-04T10:44:24+5:302021-03-04T10:44:24+5:30

Pollard's six off six balls, West Indies beat Sri Lanka | पोलार्ड के छह गेंद में छह छक्के, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराया

पोलार्ड के छह गेंद में छह छक्के, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराया

googleNewsNext

कूलिज (एंटीगा), चार मार्च (एपी) श्रीलंका के लेग स्पिनर अकिला धनंजय ने टी20 क्रिकेट के उतार चढाव एक ही मैच में देख लिये जब क्रिस गेल के विकेट समेत हैट्रिक लेने के बाद कीरोन पोलार्ड ने पहले मैच में उन्हें एक ओवर में छह छक्के जड़ डाले ।

पोलार्ड भारत के युवराज सिंह के बाद टी20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दूसरे और सभी प्रारूपों में तीसरे बल्लेबाज बन गए । युवराज ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में यह कारनामा किया था ।

वेस्टइंडीज ने बुधवार को यह मैच 41 गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीता । वेस्टइंडीज ने 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 134 रन बनाये ।

धनंजय टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 15वें और श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन गए । उन्होंने एविन लुईस (28), गेल (0) और निकोलस पूरन (0) को चौथे ओवर में लगातार तीन गेंदों पर आउट किया ।

उनकी खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और अगले ही ओवर में पोलार्ड ने उन्हें मैदान के चारों ओर छक्के जड़े । अगले ओवर में जैसन होल्डर ने भी उन्हें पहली गेंद पर छक्का लगाया । इसके अलावा उनकी गेंद पर दो कैच भी छूटे ।

इससे पहले श्रीलंका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी । उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 86 रन था लेकिन बारिश के कारण ब्रेक के बाद उसने छह विकेट 45 रन के भीतर गंवा दिये ।

वेस्टइंडीज के लिये लुईस ने पहले ओवर की आखिरी तीन गेंद पर छक्के लगाये । इसके बाद धनंजय ने हैट्रिक लेकर दबाव बनाया । दो साल में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे गेल खाता भी नहीं खोल सके ।

वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय चार विकेट पर 62 रन था । इसके बाद पोलार्ड ने यह आक्रामक पारी खेली । वह 38 रन बनाकर डिसिल्वा की गेंद पर आउट हुए और अगली गेंद पर फेबियन एलेन भी अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन ड्वेन ब्रावो ने हैट्रिक नहीं बनने दी ।

ब्रावो ओर होल्डर ने वेस्टइंडीज को जीत तक पहुंचाया ।होल्डर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app