कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक करें खिलाड़ी : योगी

By भाषा | Published: May 3, 2021 11:57 PM2021-05-03T23:57:04+5:302021-05-03T23:57:04+5:30

Players should be made aware of compliance with Corona protocol: Yogi | कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक करें खिलाड़ी : योगी

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक करें खिलाड़ी : योगी

googleNewsNext

लखनऊ, तीन मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को खिलाड़ियों से संवाद करते हुए अपेक्षा की कि वे अपनी अपील और संदेशों के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में समाज को जागरूक करने का काम करेंगे और साथ ही सभी को कोविड प्रोटोकॉल तथा दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।

वर्चुअल संवाद में मुख्‍यमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा, ''केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हर सम्भव प्रयास कर रही है और यह समय नकारात्मक बातों का नहीं है। सभी को कोरोना के विरुद्ध अभियान के साथ जुड़ते हुए चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पैरामेडिक्स, सफाई कर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएं और समाज को सम्बल प्रदान करें।''

सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार इस मौके पर क्रिकेटर सुरेश रैना समेत सभी प्रमुख खिलाड़ियों ने कोविड-19 नियंत्रण की दिशा में मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।

वर्चुअल संवाद के दौरान सुरेश रैना ने कहा, ''वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री की सक्रियता लगातार बनी हुई है। इस लड़ाई को जीतने के लिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर प्रयास करें। बचाव सतर्कता सावधानी बहुत जरूरी है।''

संवाद में विजय सिंह चौहान (एथलीट) ने कहा, ''महामारी को लेकर समाज में कई तरह की भ्रमित करने वाली जानकारियां हैं और कुछ लोग नकारात्मकता फैला रहे हैं, हमें इनसे सावधान रहना होगा।''

शोक ध्यानचन्द (हॉकी) ने कहा, ''कोविड से लड़ाई में संयमित जीवनशैली का बड़ा महत्व है, जो जितना फिट है, उसे उतना ही कम खतरा है। हम सभी को योग/प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करना होगा।''

आशीष कुमार (जिम्नास्ट) ने सकारात्मकता बढ़ाए जाने और फिजिकल फिटनेस पर जोर देते हुए कहा, ''खेल व योग से जुड़ना समय की आवश्यकता है। इनसे जुड़कर हम बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के माध्यम से कोविड के विरुद्ध संघर्ष में निश्चित रूप से कामयाब होंगे।''

प्रीति दुबे (हॉकी) ने कहा, ''आज समय एकजुट होने का है, कोविड पॉजिटिविटी को हम अपने मन की पॉजिटिविटी से हरा सकते हैं, फर्जी और भ्रमित करने वाली सूचनाओं से बचना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app