इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले पीटरसन ने द्रविड़ के स्पिन गेंदबाजी खेलने के ‘टिप्स’ पोस्ट किये

By भाषा | Published: January 23, 2021 10:21 PM2021-01-23T22:21:40+5:302021-01-23T22:21:40+5:30

Pietersen posted Dravid's tips on playing spin bowling before England's tour of India. | इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले पीटरसन ने द्रविड़ के स्पिन गेंदबाजी खेलने के ‘टिप्स’ पोस्ट किये

इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले पीटरसन ने द्रविड़ के स्पिन गेंदबाजी खेलने के ‘टिप्स’ पोस्ट किये

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 23 जनवरी इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और इससे पहले उसके पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के वो गुर साझा किये जो कुछ साल पहले राहुल द्रविड़ ने उन्हें दिये थे।

वर्ष 2017 में भारत के महान बल्लेबाज द्रविड़ द्वारा उन्हें भेजे गये ईमेल को साझा करते हुए पीटरसन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से आग्रह किया कि वे इसे डॉम सिबले और जाक क्राउली को दे दे जो श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के खिलाफ स्पिन को खेलने में जूझ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ चल रही श्रृंखला में एम्बुलदेनिया ने पहले और दूसरे टेस्ट में उनके विकेट चटकाये हैं।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सिबले और क्राउले को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में चुना गया है।

द्रविड़ द्वारा भेजे गये ईमेल के दो पन्ने साझा करते हुए पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिये और सिबले व काउले को दे दीजिये। अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिये वे मुझे फोन कर सकते हैं। ’’

इससे पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘क्राउले और सिबले को वो ईमेल देखना चाहिए जो मुझे द्रविड़ ने स्पिन खेलने के बारे में भेजा था। इससे मेरा गेम ही बदल गया था। ’’

भारत के दौरे पर इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app