शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ से कहा, ‘‘जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए तो किसने सोचा होगा कि कोई उनके करीब भी आएगा? और उसने 80 शतक बना लिये हैं। इसमें 50 शतक एकदिवसीय में आये है। यह कई बार वास्तविकता से परे लगता है।’’ भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि ऐसे खिलाड़ी जब शतक बनाने की कोशिश करते हैं तो बहुत तेजी से शतक बना लेते हैं। उनकी अगली 10 पारियों में आपको पांच और शतक देखने को मिल सकते हैं।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘आपके पास खेल के तीन प्रारूप हैं, और वह उन सभी प्रारूपों का हिस्सा है।