यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘बिल्कुल। यह कोई राज नहीं था। अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता। अब अगली पीढ़ी को टी20 क्रिकेट को आगे ले जाना होगा।’ कोहली ने कहा ,‘हमारे लिये आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिये लंबा इंतजार था। रोहित शर्मा नौ टी20 विश्व कप खेल चुका है और मेरा छठा था। वह जीत का हकदार था। जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो रहा है। यह शानदार दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।’