41 साल के हो हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, यहां जानिए उनकी टॉप-5 उपलब्धियां

दुनिया के महानतम स्विंग गेंदबाजों में से एक, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रविवार को 41 साल के हो गए। एंडरसन उस टीम का हिस्सा थे जिसने इंग्लैंड के लिए 2010 आईसीसी टी20 विश्व कप जीता था। कुल मिलाकर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 396 मैचों में, एंडरसन ने 27.22 की औसत से 977 विकेट लिए हैं, जिसमें 7/42 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट लेने का कारनामा दर्ज है।

एंडरसन ने 183 टेस्ट मैचों में 26.34 की औसत से कुल 690 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 7/42 है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट लिए हैं।

वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिन महान शेन वार्न (708 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अपने देश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

एंडरसन सबसे ज्यादा 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं और सबसे तेज 600 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। एंडरसन ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (200 मैच) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।

एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं। ये विकेट 29.22 के औसत से आए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/23 हैं। उनके नाम वनडे में 11 बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा है।

41 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच भी खेले हैं। इनमें उन्होंने 30.66 की औसत से 18 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/23 का है।