टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया में बड़ी बाउंड्री से गेंदबाजों के पास मौका, रविचंद्रन अश्विन

Where is the T20 World Cup 2022 schedule? - Marathi News | where-is-the-t20-world-cup-2022-schedule | Latest cricket Photos at Lokmat.com

अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है भारत के मैदानों में छोटी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों को रक्षात्मक रूख अपनाना पड़ता है जबकि आगामी टी20 विश्व कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में गेंदबाजों के पास आक्रामक रूख अख्तियार करने का मौका होगा।

t20 world cup winners list - Marathi News | t20-world-cup-winners-list | Latest cricket Photos at Lokmat.com

भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच खेलेगा। टीम ब्रिसबेन रवाना होने से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है। अश्विन ने सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की।

t20 world cup schedule - Marathi News | t20-world-cup-schedule | Latest cricket Photos at Lokmat.com

उन्होंने हालांकि टीम के कुछ अन्य साथियों के साथ रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का लुत्फ उठाया था। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘भारत में टी20 और द्विपक्षीय मैचों में जो होता है हम उससे सीख सकते हैं।

t20 world cup 2022 - Marathi News | t20-world-cup-2022 | Latest cricket Photos at Lokmat.com

यह कहा जाता है कि गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बन रहे हैं लेकिन भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब है।’’ अश्विन ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘‘ जब आप ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो बाउंड्री बहुत बड़ी होती हैं, इससे गेंदबाजों को प्रयोग करने का मौका मिलता है। आपको किस तरह से गेंदबाजी करनी है, यह जानना भी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे मौके पर आप जोखिम उठाने का साहस कर सकते हैं।’’

t20 world cup india squad - Marathi News | t20-world-cup-india-squad | Latest cricket Photos at Lokmat.com

भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के इस टूर्नामेंट के लिए काफी पहले यहां पहुंच गयी है। अश्विन ने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप के लिए दो सप्ताह का समय है और यह एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। हम यहां के माहौल में ढलने के लिए जल्दी आये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह जरूरी था कि हम यहां जल्दी पहुंचे और गति तथा उछाल के अभ्यस्त हो जाये ।

t20 world cup points table - Marathi News | t20-world-cup-points-table | Latest cricket Photos at Lokmat.com

कई खिलाड़ी टीम में नये है, ऐसे में अनुकूल होने के लिए उनके पास अच्छा समय होगा।’’ भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कई बार सफलता का स्वाद चखा है जिसमें लगातार दो बार टेस्ट श्रृंखला जीतना भी शामिल है। अश्विन ने कहा कि टीम को इससे आत्मविश्वास मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास किसी विशेष स्थान की विशेष यादें होती हैं। ऐसे में आप अच्छा करने की पूरी कोशिश करते हैं।’’