T20 World Cup: अमेरिका में नितीश कुमार की जय जयकार, अंतिम गेंद पर चौका जड़कर...

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अमेरिका (USA) के बीच खेले जा रहे मैच में आखिरी गेंद पर अमेरिकी खिलाड़ी नितीश कुमार ने चौका जड़कर टीम को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

नितीश कुमार ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए टीम के लिए नितीश का ये योगदान पाकिस्तान की हार का कारण बना, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। (फोटो- फेसबुक)

इसके जवाब में अमेरिका ने 3 विकेट खोकर 159 रन बना डाले, जिसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया, अमेरिका को तीन गेंद में 12 रन चाहिये थे जब जोंस ने रऊफ की फुलटॉस गेंद पर छक्का लगाया। (फोटो- फेसबुक)

इससे पहले पाकिस्तान के उस्मान खान ने केंजिगे की गेंद पर खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाया। फखर जमां ने अली खान की गेंद पर पैडल स्वीप खेलने के प्रयास में टेलर को आसान कैच दे दिया। पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन था। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शादाब खान ने 25 गेंद में 46 और कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंद में 44 रन बनाये। केंजिगे ने हालांकि शादाब और आजम खान को लगातार दो गेंदों पर आउट करके अमेरिका को मैच में लौटाया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आखिर में इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंद में 18 और शाहीन शाह ने 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया। (फोटो- इंस्टाग्राम)