सुरेश रैना ने हटाया राज से पर्दा, बताया आखिर क्यों इस आईपीएल धोनी की टीम से नहीं खेले एक भी मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इस सीजन आईपीएल के शुरुआत में ही वापस भारत लौट आए थे।

सुरेश रैना ने आइपीएल सीजन 2020 के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया था।

सुरेश रैना ने अब अपने इस फैसले के पीछे की वजह को शेयर किया है।

रैना को यूएई में रहने के लिए दिए गए कमरे से नाखुश होने की अफवाह थी, लेकिन सीएसआर अधिकारियों द्वारा ऐसी किसी भी चर्चा की पुष्टि नहीं की गई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, रैना ने कहा कि उन्हें इस फैसले पर पछतावा नहीं है। रैना ने कहा कि वो भारत वापस इस वजह से लौटे क्योंकि पठानकोट में उनके रिश्तेदार पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था।

रैना ने कहा कि मैं चाहता था कि मैं अपने परिवार के पास लौट जाउं क्योंकि उन्हें मेरी जरूरत थी। मेरी पत्नी को मेरी जरूरत थी साथ ही ऐसी महामारी का वक्त था।

रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 4527 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह आईपीएल 2021 में खेलेंगे या नहीं इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

कुछ दिनों पहले मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके रैना को अपने टीम में रखने के लिए उत्सुक है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।