IPL 2019: रोहित-कोहली की जंग में मुंबई ने बाजी मारी, आरसीबी आखिरी गेंद पर हारी, देखें तस्वीरें

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2019 में अपने लगातार दूसरे मैच में शिकस्त मिली है। रोहित शर्मा 33 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे।

डीकॉक 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

पोलार्ड 6 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

20 ओवरों में मुंबई की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 187 रन बनाया है और बैंगलोर को 188 रनों का लक्ष्य दिया था।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन ही बना पाई।

इस मैच में आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 41 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में आरसीबी की हार के साथ ही डिविलियर्स के नाम पहली बार एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। डिविलियर्स ने अपनी 70 रन की पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े।

विराट कोहली की 46 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट 181 रन ही बना सकी।

गुरुवार (28 मार्च) को खेले गए मैच में आरसीबी को मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 6 रन से हरा दिया।

कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में रन चेज में डिविलियर्स जिन 30 अवसरों पर नाबाद रहे हैं, उनमें स 27 बार उनकी टीम जीती है, जबकि तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा है

आरसीबी की टीम अनलकी रही क्योंकि उसकी पारी की मलिंगा द्वारा खेली गई आखिरी गेंद नो बॉल थी, लेकिन अंपायर इसे पकड़ नहीं पाए।