रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक को 174 रनों से हराने के बाद बंगाल टीम ने ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल की टीम 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंच गई है।

बंगाल ने मंगलवार को सेमीफाइनल में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कर्नाटक टीम को 174 रन से करारी शिकस्त देते हुए 2007 के बाद से पहली बार फाइनल में जगह बनाई।

बंगाल से जीत के लिए मिले 352 रन के लक्ष्य के जवाब में मैच के चौथे दिन कर्नाटक की टीम अपनी दूसरी पारी में 177 रन पर सिमट गई।

कर्नाटक को ये हार इसलिए भी ज्यादा खलेगी क्योंकि उसके पास केएल राहुल और मनीष पांडेय जैसे स्टार खिलाड़ी थे।

बंगाल के लिए दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने 61 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले ईशान पोरेल ने 2 विकेट झटके।

बंगाल ने मैन ऑफ मैच अनुस्तूप मजूमदार के 149 रन की दमदार शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 312 रन बनाए थे।

इसके जवाब में इशान पोरेल (39/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से बंगाल ने कर्नाटक को 122 रन पर समेटते हुए 190 रन की विशाल बढ़त ली थी।

बंगाल ने दूसरी पारी में सुदीप चटर्जी के 45 और अनुस्तूप के 41 रन की मदद से 161 रन बनाते हुए कर्नाटक के सामने जीत के लिए 352 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह 177 रन ही बना सकी, कर्नाटक के लिए खेले केएल राहुल और मनीष पांडेय जैसे स्टार बल्लेबाज दोनों पारियों में नाकाम रहे। राहुल ने दोनों पारियों में 26 और 0 और पांडेय ने 12 और 12 के स्कोर ही बनाए।