मलिंगा ने कहा, ‘‘आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। मैं प्रत्येक उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने मेरी टी20 यात्रा में मेरा समर्थन किया। मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और टीम के सदस्यों, मुंबई इंडियन्स क्रिकेट टीम विशेषकर टीम के मालिकों और अधिकारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं साथ ही मेलबर्न स्टार्स, केंट, रंगपुर राइडर्स, कायना वारियर्स, मराठा अरेबियंस और मोंटेरो टाइगर्स की टीम के सदस्यों और स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। जब मैं आपके साथ खेला तो मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा के दौरान कई अनुभव हासिल किए।’’