KKR Vs SRH FINAL: वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी, 24 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, कोलकाता 8 विकेट से जीता

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बन गई है। रविवार को आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 8 विकेट से हराया। बता दें कि इससे टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

संयोग यह है कि केकेआर इस बार उनकी गाइडेंस (टीम के कोच के रूप में) में आईपीएल चैंपियन बनी है। खिताबी मुकाबले में केकेआर ने 114 रनों के मामूली लक्ष्य को 2 विकेट गंवाकर 10.3 ओवर में हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने विस्फोटक अंदाज में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को खिताबी जीत दिलाई।

उन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 52 रन बनाए। जबकि सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजेता टीम ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अपना पहला विकेट सुनील नारायण (6 रन) के रूप में खो दिया था।

कप्तान कमिंस की गेंद पर बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शहबाज अहमद के हाथों में लपके गए। इसके बाद रहमतुल्लाह और वंटकेश ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि तेज गति से स्कोर बोर्ड को भी चलाया। जब केकेआर लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी तो उस समय गुरबाज शहबाज अहमद के शिकार हुए। एसआरएच के स्पिन गेंदबाज ने उन्हें पगबाधा किया।

इससे पहले मिचेल स्टार्क की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका जिससे एसआरएच टीम फाइनल में 113 रन पर सिमट गयी। यह आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सबसे कम स्कोर भी है। स्टार्क ने नीलामी में मिली रिकॉर्ड राशि को सही साबित करते हुए तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये। आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट जबकि हर्षित राणा ने चार ओवर में एक मेडन से 24 रन देकर दो विकेट झटके। केकेआर ने 2024 चरण में शुरू से शानदार क्रिकेट खेला है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने पहले दो ओवरों में अपने सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (02) और ट्रेविस हेड (शून्य) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर दो ओवर में दो विकेट पर छह रन था। पावरप्ले खत्म होने तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 62 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद कोई उम्मीद नहीं बची थी और कप्तान पैट कमिंस ने 24 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।