जैसा की इस बात को आप जानतें ही होंगें की कल शाहरुख की टीम KKR और CSK बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ।
बता दें भले ही कल शाहरुख की टीम KKR को CSK ने हरा दिया।
इसके बावजूद भी शाहरुख खान धोनी की बेटी जीवा के साथ मस्ती करते नजर आए।
सोशल मीडिया पर जीवा और शाहरुख की तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
धोनी की बेटी जीवा 3 साल की हैं।
इन सभी तस्वीरों में जीवा और शाहरुख बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में जीवा CSK का झंडा हाथ में लिए हुए नजर आ रही हैं।