IPL Auction 2022: शिखर, वार्नर, अय्यर, फाफ से लेकर रबाडा तक, इन खिलाड़ी पर जमकर धनवर्षा, जानें

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा।

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ में खरीदा।

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ 25 लाख में खरीदा।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ में लिया।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होड़ के बाद आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ 25 लाख में खरीदा।

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन नहीं मिले खरीदार। वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायेर को राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स से होड़ के बाद साढे़ आठ करोड़ में खरीदा।

देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ रुपये में खरीदा।