कार्तिक शर्मा का बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था, लेकिन उनकी बोली ने ऑक्शन हॉल में जबरदस्त रोमांच पैदा कर दिया। सबसे पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने बोली की शुरुआत की, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी रेस में कूद पड़े। 50 लाख रुपये तक पहुंचने के बाद मुकाबला और तेज हो गया।