Virat Kohli Records: विराट कोहली के 5 रिकॉर्ड, आईपीएल 2024 सीजन में काटा गदर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli New Record: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कुछ न कुछ रिकॉर्ड जरूर बनते हैं। आईपीएल 2024 में प्रचंड फॉर्म में चल रहे कोहली ने इस सीजन में 14 मैच में 708 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑरेंज कैप उनके सिर पर सजी है।

आईपीएल 2024 के इस सीजन में विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 37 छक्के जड़कर सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना डाला है।

इसके साथ ही कोहली ने 708 रन 64.36 की औसत से बनाए हैं जो बाकी सभी खिलाड़ियों से ज्यादा है, इसके बाद निकलस पूरन 62.37 औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली एक शतक और 5 अर्धशतक लगाकर सबसे अधिक 50+स्कोर का रिकॉर्ड भी बना लिया है।

विराट कोहली भारत में 9000 टी20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, विराट ने 268 टी20 मैच खेले हैं और इनमें 9014 रन बनाए हैं।