IPL 2022: जानें किसके पर्स में कितने पैसे, 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन, जानिए किस टीम में कौन खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नयी टीमों सहित सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के लिये 90 करोड़ रुपये की वेतन सीमा तय की है और आठ स्थापित टीमें अधिकतर चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन किया। दो नई फ्रेंचाइजी - लखनऊ और अहमदाबाद – को नीलामी पूल से तीन खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प दिया था।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)। पर्स में मौजूद 48 करोड़ रुपये है।

चेन्नई सुपर किंग्स: रविंद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)। पर्स में मौजूद 48 करोड़ रुपये है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)। पर्स में मौजूद 57 करोड़ रुपये है।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ कुल राशि से काटे जाएंगे) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़)। पर्स में मौजूद 72 करोड़ रुपये है।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)। पर्स में मौजूद 68 करोड़ रुपये है।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)। पर्स में मौजूद 62 करोड़ रुपये है।

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नारायण (6 करोड़)। पर्स में मौजूद 48 करोड़ रुपये है।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ कुल राशि से कटेंगे), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)। पर्स में मौजूद 47.50 करोड़ रुपये है।

लखनऊ फ्रेंचाइजीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा-नीलामी से पहले पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) द्वारा रिलीज किए गए फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने शीर्ष खिलाड़ी के रूप में चुना है। राहुल कप्तान की भूमिका में रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दो अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से चुना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल को 15 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जबकि स्टोइनिस और बिश्नोई को क्रमशः 11 करोड़ रुपये और 4 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इसका मतलब है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी 60 करोड़ रुपये के पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजीः टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और शुभमन गिल आगामी आईपीएल सीजन के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी, जिसे पिछले अक्टूबर में CVC कैपिटल पार्टनर्स (Irelia Company Pte Ltd) द्वारा खरीदा गया था। हार्दिक पांड्या कप्तान बनाए जा सकते हैं। अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद दोनों को 15-15 करोड़ का भुगतान करने का निर्णय लिया है। तीसरे खिलाड़ी गिल को 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। पर्स में मौजूद 53 करोड़ रुपये है।