IPL 2019: विराट कोहली ने रचा इतिहास, 5000 आईपीएल रन के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार (28 मार्च) को खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में 6 रन से शिकस्त मिली हो लेकिन, टीम के कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

कोहली ने जीत के लिए मिले 188 रन के जवाब में आरसीबी के लिए 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली।

अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

रैना ने इसी सीजन में 23 मार्च को आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

लेकिन कोहली 165 मैचों में ही 5000 आईपीएल रन पूरे कर रैना को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए।

विराट कोहली ने ये 5000 रन एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बनाए हैं और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ 600 आईपीएल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले इस टीम के खिलाफ 600 रन पूरे करने वाले तीन बल्लेबाज थे, सुरेश रैना, शिखर धवन और एमएस धोनी।