IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर मारी बाजी, दिल्ली को 5 विकेट से हरा दर्ज की तीसरी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2019 के गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। ये हैदराबाद की चार मैचों में तीसरी जीत है।

पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर की 43 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।

श्रेयस के अलावा दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ही कुछ संघर्ष कर सके और उन्होंने 13 गेंदों में 23 रन की शानदार पारी खेली

हैदराबाद के लिए इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन देकर दो विकेट झटके। इसके साथ ही भुवी ने पांच आईपीएल मैचों से जारी सूखे को खत्म करते हुए अपना पहला विकेट झटका।

हैदराबाद ने जीत का लक्ष्य 18,3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की जीत की हीर रहे जॉनी बेयरस्टो, जिन्होंने 28 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ मैच रहे

भुवी के अलावा हैदराबाद के लिए अफगानी स्पिनर मोहम्मद नबी ने भी 21 रन देकर 2 विकेट लिए। नबी अब तक जिन 7 मैचों में खेले हैं, हैदराबाद को उन सभी में जीत मिल है। नबी इसके साथ ही 100 फीसदी जीत के रिकॉर्ड के साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

छोटे लक्ष्य के जवाब में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद को 6.5 ओवर में 65 रन जोड़ते हुए तूफानी ओपनिंग दिलाई।

वहीं हैदराबाद की 5 विकेट से जीत में युसूफ पठान भी 11 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे

गेंदबाजी में दो विकेट लेने के बाद नबी ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया और 9 गेंदों में 17 रन की नाबाद पारी खेली