IPL 2019: संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग से मचाया तहलका, 55 गेंदों में ठोक डाले 102 रन, देखें जबर्दस्त पारी की तस्वीरें

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2019 का पहला शतक जड़ा

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 54 गेंदों में जड़ा अपना दूसरा आईपीएल शतक

सैमसन ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े, उन्होंने इससे पहले 2017 में दिल्ली के लिए पुणे के खिलाफ शतक जड़ा था

संजू सैमसन आईपीएल में दो शतक जड़ने वाले कोहली, सहवाग और मुरली विजय के बाद चौथे भारतीय बन गए

सैमसन साथ ही 25 साल से कम उम्र में दो आईपीएल शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए

सैमसन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की

सैमसन की इस पारी की मदद से राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया

लेकिन सैमसन के शतक के बावजूद राजस्थान को इस मैच में वॉर्नर की शानदार बैटिंग की वजह से हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी

सैमसन ने हार के बाद डेविड वॉर्नर से मजाक में कहा कि 'आपने मेरा दिन बिगाड़ दिया'