IPL 2019: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर, टॉप 10 में पांच भारतीय खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में 300 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। गेल ने यह उपलब्धि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 115वें मैच में हासिल की और अब उनके खाते में 302 छक्के हो गए हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में अब तक 143 मैचों में 192 छक्‍के जड़े हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 177 मैचों में 187 छक्के लगाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में अब तक 178 मैचों में 186 छक्‍के जड़े हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 176 मैचों में 185 छक्के लगाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में अब तक 165 मैचों में 178 छक्‍के जड़े हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 116 मैचों में 165 छक्के लगाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शेन वॉटसन आठवें नंबर पर हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में अब तक 119 मैचों में 160 छक्‍के जड़े हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में नौवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 166 मैचों में 158 छक्के लगाए हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में दसवें नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 135 मैचों में 155 छक्के लगाए हैं।