IPL 2019: पंड्या का हेलिकॉप्टर शॉट, पोलार्ड का हैरान करने वाला कैच, देखें चेन्नई पर मुंबई की जीत की शानदार तस्वीरें

हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड ने अपनी तूफानी बैटिंग से मुंबई इंडियंस को 03 अप्रैल को वानखेड़े में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर 37 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया

पंड्या को दूसरे छोर से कीरोन पोलार्ड का भी अच्छा साथ मिला और इन दोनों ने मिलकर आखिरी ओवर में 29 रन ठोक डाले। पोलार्ड ने 7 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 17 रन की नाबाद पारी खेली

पंड्या और पोलार्ड की तूफानी पारी की मदद से ही मुंबई की टीम ने आखिरी दो ओवर में 45 रन ठोक दिए, जो जीत और हार का अंतर साबित हुआ

पोलार्ड के इस लाजवाब कैच को देखकर एकबारगी तो रैना को भी यकीन नहीं हुआ कि जिस गेंद को बाउंड्री के बाहर जाना चाहिए था, उस पर वह कैच आउट हो गए हैं

पोलार्ड के इस शानदार कैच से वानखेड़े में बैठे दर्शक भी हैरान रह गए और उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

पंड्या ने 8 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन ठोक डाले। उन्होंने ड्वेन ब्रावो द्वारा फेंके गए मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के जड़े, जिसमें से एक हेलिकॉप्टर से लगाया गया छक्का था। धोनी के सामने उनके ही शॉट को कॉपी करने में पर कुछ ऐसा था माही का रिऐक्शन!

बैटिंग के बाद कीरोन पोलार्ड ने फील्डिंग में भी कमाल दिखाया और चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाज सुरेश रैना का बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ते हुए उन्हें सस्ते में आउट कर दिया, रैना 16 रन ही बना सके

वहीं पंड्या ने भी बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ मैच रहे। मुंबई के 20 ओवर में 170/5 के स्कोर के जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 133/8 का ही स्कोर बना सकी