IPL 2019, CSK vs KKR: दीपक चाहर ने चेन्नई की जीत में फेंकी 20 डॉट गेंदें, रचा नया इतिहास

मैन ऑफ मैच दीपक चाहर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2019 के 23वें मैच में कोलकाता पर 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई

चाहर ने क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा के विकेट झटकते हुए केकेआर के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी

चाहर की इस घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी, जवाब में चेन्नई ने जीत का लक्ष्य 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया

चाहर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 गेंदें डॉट फेंकी और वह एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने इस सीजन में छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई

अपने इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद चाहर चेन्नई की चेपक स्टेडियम की विकेट से नाखुश नजर आए और उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर होना चाहिए

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की बैटिंग तो ढह गई, लेकिन आंद्रे रसेल ने एक बार फिर से कमाल की बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली