IPL 2019: अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद ढेर, मुंबई ने 40 रन से दी मात

आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट लेते हुए न सिर्फ 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद पर 40 रन से यादगार जीत भी दिला दी।

कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंद में नाबाद 46 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट पर 136 रन तक पहुंचाया।

सिद्धार्थ कौल ने मुंबई के 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर 13 गेंदो पर 15 रन ही बना पाए।

बेयरस्टो 10 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

22 वर्षीय जोसेफ आईपीएल इतिहास में डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले एंड्रयू टाय के बाद सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए।

जोसेफ का 12/6 का गेंदबाजी प्रदर्शन न सिर्फ मुंबई बल्कि आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है, उन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में सोहेल तनवीर (14/6) के रिकॉर्ड को तोड़ा।

अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी की मदद से 137 रन बनाने वाली मुंबई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17.4 ओवर में 96 रन के स्कोर पर समेट दिया।

3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लेने वाले अल्जारी जोसेफ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद 17.4 ओवर में महज 96 रन पर सिमट गया।