IPL 2020: आईपीएल होगा या नहीं? जानिए BCCI की बैठक में किन 7 विकल्पों पर हुई चर्चा

इंडियन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी के बीच शनिवार को बैठक हुई। गवर्निंग काउंसिल द्वारा बुलाई गई इस बैठक में आईपीएल सीजन-13 के भविष्य को लेकर चर्चा हुई।

कोरोना वायरस के मद्देनजर आईपीएल-13 सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। बैठक में इस पर चर्चा हुई कि आगे क्या कदम उठाए जाने हैं। फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई ने इन विकल्पों पर भी चर्चा की है...

विकल्प 1 - आईपीएल रद्द करें।

विकल्प 2 - आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव करें।

विकल्प 3 - आठ टीमें लीग में सिर्फ एक ही बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलें। इस तरह 32 मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले होंगे। इसके अलावा टीमों को दो ग्रुप में बांटकर एक-दूसरे से दो-दो मैच कराएं। इसमें प्लेऑफ को मिलाकर कुल 28 मैच ही होंगे।

विकल्प 4 - डबल हेडर मैचों की संख्या बढ़ाएं। हालांकि आईपीएल शेड्यूल से पहले, केवल 2 डबल हेडर मैच थे।

विकल्प 5 - कुछ ही शहरों में आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाए।

विकल्प 6 - प्रति दिन 3 मैच खेलें।

विकल्प 7 - बगैर दर्शक खाली स्टेडियम में मैचों का आयोजन किया जाए।