भारत ने साउथ अफ्रीका को 5वें वनडे में दी करारी मात, 26 साल बाद रचा इतिहास

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए 5वें वनडे में 73 रन से हराते हुए 6 मैचों की सीरीज में 4-1 से बढ़त बना ली है।

साथ ही ये पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर भी भारतीय टीम की 6 मैचों में पहली जीत है।

हाशिम अमला 71 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए।

भारत की इस जीत के स्टार रहे रोहित शर्मा ने 115 रनों की पारी खेली।

रोहित ने 126 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अपना पहला शतक ठोका।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ऐडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।