India vs WI: ऑस्ट्रलिया और पाकिस्तान से आगे टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच, जानें सफरनामा

मेजबान भारत अपना 1000 वां वनडे मैच रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा। भारत ने अब तक 999 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 518 जीत दर्ज की हैं। उसे 431 हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 958 माच खेले हैं। पाकिस्तान तीसरे स्थान पर, जिसने 936 मैच खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ 162 मुकाबले खेलकर सबसे आगे है। 

आठ दिसंबर 2011 को  वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 50 ओवरों में पांच विकेट पर 418 रन उच्चतम स्कोर है। 29 अक्टूबर 2000 को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में 26.3 ओवरों में 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी। 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में बरमूडा के खिलाफ 257 रन सबसे बड़ी जीत है।

सचिन तेंदुलकर ने 463 सर्वाधिक मैच खेले हैं। सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर के नाम 18,426 रन बनाए। सचिन ने 49 शतक मारे हैं। 96 अर्धशतक लगाए। 20 सर्वाधिक शून्य का स्कोर है सचिन के नाम। एक सीरीज में सर्वाधिक रन 673 है।

रोहित शर्मा के नाम उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 264 है। सर्वोच्च स्ट्राइक रेट के साथ जहीर खान हैं। 290.0 बनाम जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए है। सर्वाधिक विकेट (334) अनिल कुंबले के नाम हैं। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े स्टुअर्ट बिन्नी के नाम है, चार रन देकर छह विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 17 जून 2014 को मीरपुर में।

सीरीज में सर्वाधिक विकेट जहीर खान के नाम है,  21 विकेट लिए हैं। एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, 106 रन देकर एक विकेट लिए।

विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड के मामले महेन्द्र सिंह धोनी हैं। 438 (318 कैच, 120 स्टंपिंग)। एक मैच में विकेटकीपर के द्वारा सर्वाधिक विकेट में योगदान। छह (पांच कैच, एक स्टंप) बनाम इंग्लैंड। सीरीज में विकेटकीपर के द्वारा सर्वाधिक विकेट में योगदान है। 21 (19 कैच, 2 स्टंपिंग) 2007/08 में ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय सीरीज में किया था।

सर्वाधिक कैच के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। 156 कैच लिए हैं। एक सीरीज में सर्वाधिक कैच वीवीएस लक्ष्मण के नाम हैं, 12 कैच लिए हैं।