रोहित को आउट देने पर कुछ ऐसा था पत्नी रितिका का रिएक्शन, थर्ड अंपायर के फैसले से थीं नाराज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 29 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने पर उनकी पत्नी रितिका का रिएक्शन कुछ ठीक नहीं था, उनकी नाराजगी साफ़ नजर आ रही है।

दरअसल, छठे ओवर में केमार रोच गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चली गई।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, क्योंकि उनका मानना था कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया।

विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद रोहित शर्मा को आउट करार दिया।

रिप्ले में अल्ट्रा एज में पता नहीं चल पा रहा था कि गेंद रोहित शर्मा के बल्ले को टच की है या नहीं। तीसरे अंपायर ने रोहित शर्मा को बिना किसी ठोस सबूत के आउट दे दिया।

तीसरे अंपायर का यह फैसला काफी हैरान करने वाला था और इसके बाद भारतीय फैंस ने थर्ड अंपायर पर जमकर गुस्सा निकाला।

रोहित के फैंस भी थर्ड अंपायर के फैसले से थीं नाराज दिखे और ट्विटर पर ट्रोल करने लगे