India -Australia Test: नंगे पैर मैदान में उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर (बेयरफुट घेरा) अपना विरोध दर्ज कराया।

सभी खिलाड़ी नंगे पैर मैदान में पहुंचे और विरोध में हाजिरी लगाई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद विरोधी आंदोलन के समर्थन और ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति को सम्मान देने के लिए मैदान पर नंगे पैर खड़े होकर घेरा बनाया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात के पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहला मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।

भारत के लिए मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी साव ही पारी की शुरुआत की, जिनके खराब फार्म के कारण शुभमन गिल को मौका दिये जाने की अटकलें लगाई जा रही थी।

विकेटकीपर के तौर पर रिधिमान साहा को ही ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है।

आस्ट्रेलिया के लिये भी खराब फार्म से जूझ रहे जो बर्न्स पर भरोसा रखा गया है। इसके अलावा कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। (सभी फोटो सोशल मीडिया)