अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडेन माक्ररम (4) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया। दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरा जो 21 गेंद में 31 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हवा रुख मोड़ दिया। जब क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था मानो अब टीम इंडिया के हाथों से यह मैच निकल गया, लेकिन पांड्या ने उन्हें चलता किया और फिर मैच में टीम की वापसी कराई। क्लासेन ने 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डि कॉक ने 39 रन, तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 (21 गेंदें) रन बनाए।