IND vs SL: ताश के पत्तों की तरह ढही श्रीलंका टीम, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, भारत 43 रनों से जीता

भारत ने शनिवार को पालेकल में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के खिलाफ 43 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई।

भारत की इस जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से तेजतर्रार अर्धशतक (26 गेंद, 58 रन) लगाकर चमके तो वहीं रियान पराग ने गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर कमाल किया। बल्लेबाजी में बेदम साबित होने के बाद पराग ने केवल 1.2 ओवर डाले और 5 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 20 ओवर में 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। लेकिन जवाब में मेजबान टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पारी की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी। पथुम और कुशल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी की। पथुम ने 48 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 79 रनों की पारी खेली। जबकि कुशल ने 27 गेंदों में 45 रन जोड़े। इस समय श्रीलंका पूरी तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी था। फिर अर्शदीप ने मेंडिस और अक्षर पटेल ने पथुम को आउट करने के बाद भारतीय टीम की वापसी कराई।

रियान पराग के अलावा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट निकाले। वहीं सिराज और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता हासिल हुई। इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 213 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 49 रन का योगदान दिया।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभायी। दोनों ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वहीं श्रीलंका के लिए मथीशा पाथिराना ने चार विकेट चटकाये, जबकि दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसारंगा ने एक एक विकेट झटका।