सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभायी। दोनों ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वहीं श्रीलंका के लिए मथीशा पाथिराना ने चार विकेट चटकाये, जबकि दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसारंगा ने एक एक विकेट झटका।