IND Vs USA Live: अमेरिका की हवा निकाल सकता है 22 साल का ये खिलाड़ी, यहां देखें रोहित ब्रिगेड

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सामने मिनी भारत अमेरिका है। टूर्नामेंट का 25वां मैच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया और मोनांक पटेल की अगुवाई वाली टीम यूएसए के बीच है।

मैच आज न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात्रि 8 बजे शुरू होगा।

दोनों टीम 2-2 मैच जीत चुकी है। सभी की निगाहें 34,000 की क्षमता वाले बिग एप्पल स्थल पर टीम इंडिया और टीम यूएसए के बीच होने वाले पहले मुकाबले पर होंगी।

भारत टीम इस प्रकार: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अमेरिका टीम: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।

भारत के चोटी के बल्लेबाज अमेरिका के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के मैच में बेहतर प्रदर्शन करके आगे के कड़े मैचों के लिए लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। अमेरिका की टीम भले ही अनुभवहीन है लेकिन उसने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और भारत उसे किसी भी तरह से कम आंकने की कोशिश नहीं करेगा।