IND vs SL, 2nd T20I: भारत ने रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को होना है। बारिश से प्रभावित मैच में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 8 ओवर में 78 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टी20 की विश्व चैंपियन टीम ने 6.3 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।