IND vs SL: जायसवाल और सूर्यकुमार के चौकों-छक्कों की बारिश में बह गई श्रीलंका, भारत की 7 विकेट से जीत...

IND vs SL, 2nd T20I: भारत ने रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को होना है। बारिश से प्रभावित मैच में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 8 ओवर में 78 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टी20 की विश्व चैंपियन टीम ने 6.3 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। इसी प्रकार पांड्या ने 9 बॉल खेलते हुए नाबाद 22 रन जोड़े।

जबकि पंत 2 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि संजू सैमसन ने शून्य पर आउट हुए। उन्हें गिल की जगह टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में लिया गया था। लेकिन वह इस मौके को भुना पाने में नाकाम रहे। श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा और मथीसा पथिराना ने एक-एक सफलता अपने नाम की।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टी20 मैच में रविवार को श्रीलंका को नौ विकेट पर 161 रन पर रोक दिया। श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 31 रन के भीतर गंवाये।

जबकि पहले दस ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी दस ओवर में 81 रन ही बन सके।

श्रीलंका के लिये पाथुम निसांका ने 24 गेंद में 32 रन बनाये जबकि कुसल परेरा ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली । दोनों ने दूसरे विकेट के लिये छह ओवर में 54 रन जोड़े। रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। बता दें कि शनिवार को खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को 43 रनों से हराया था।