IND vs SL: 8 चौके 2 छक्के, लंका पर चढ़ बैठे सूर्यकुमार यादव, 26 गेंदों में ठोके 58 रन

भारतीय टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। स्काई ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

स्काई ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। टी20 कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव के लिए सीरीज में क्या शानदार शुरुआत रही।

भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के गेंदबाजों को कभी भी शांत नहीं होने दिया, जब तक कि वह क्रीज पर रहे। हालांकि 14 ओवर की दूसरी गेंद पर पथिराना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की। टी20 की चैंपियन टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 213 रन बनाए।

कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 49 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभायी।

दोनों ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वहीं श्रीलंका के लिए मथीशा पाथिराना ने चार विकेट चटकाये, जबकि दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसारंगा ने एक एक विकेट झटका।