IND vs PAK, U-19 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 172 रनों पर समेटा, तस्वीरों में देखे कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारत-पाकिस्तान के बीच पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम ने महज 34 रन के अंदर मोहम्मद हुरेरा (4) और फहाद मुनीर (0) के रूप में अपने 2 विकेट गंवा दिए थे।

त्यागी इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं, लेकिन भारत को पहली सफलता दिलाई सुशांत मिश्रा ने अपने पहले ही ओवर में, जब उन्होंने सेमीफाइनल में पाक की जीत के हीरो रहे मोहम्मद हुरायरा (4) को पविलियन की राह दिखा दी। 

इसके बाद सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने रोहेल नजीर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। हालांकि इस दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली।

दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस मैच से पहले भारत-पाकिस्तान की टीमें 9 बार भिड़ी हैं, जिनमें भारत ने 4 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं।