ICC Cricket World Cup 2023: एकदिवसीय विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

ICC Cricket World Cup 2023: एकदिवसीय विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जो 19 नंबवर को समाप्त होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन भारत में हो रहा है, जिसमें दस टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और क्रिकेट के प्रति भारतीय प्रशंसकों की दिवानगी देखते ही बनती है। आज हम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा आईसीसी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की लगातार विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विश्वकप में 39 पारियों में उनके नाम 71 विकेट हैं।

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन विश्व कप में 30 पारियों में 68 विकेट लेकर ग्लेन मैकग्राथ से काफी पीछे हैं। वे 1996 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उनका आखिरी विश्वकप 2011 था, जिसमें श्रीलंका उपविजेता रही थी।

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने विश्व कप में सिर्फ 28 पारियों में 56 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 6/38 का रहा। मलिंगा अपने अपरंपरागत स्लिंग एक्शन और इन-स्विंगिंग यॉर्कर के लिए जाने जाते थे। विश्व कप में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी मलिंगा के नाम है।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वसीम अकरम का नाम है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बायें हाथ के स्विंग गेंदबाज अकरम 36 पारियों में 55 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1987 से 2003 तक पाकिस्तानी के लिए खेला है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/28 है। इस गेंदबाज में विश्वकप में 1311 रन दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। उनके नाम 18 पारियों में 49 विकेट हैं। स्टार्क ने 2015 से 2019 तक दो विश्वकप खेले हैं और वह 2023 विश्वकप की टीम में हैं। विश्वकप में उनका सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन 6/28 रहा है।