रोहित शर्मा ने जहां 41 गेंदों में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हैड ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। उन्होंने 43 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से निकले 9 चौके, और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 37 रनों की पारी खेली।