पटेल के नाम ‘परफेक्ट टेन’ , भारत के पहली पारी में 325 रन

By भाषा | Published: December 4, 2021 01:29 PM2021-12-04T13:29:38+5:302021-12-04T13:29:38+5:30

Patel named 'Perfect Ten', 325 runs in India's first innings | पटेल के नाम ‘परफेक्ट टेन’ , भारत के पहली पारी में 325 रन

पटेल के नाम ‘परफेक्ट टेन’ , भारत के पहली पारी में 325 रन

googleNewsNext

मुंबई, चार दिसंबर बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के सभी दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए जबकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गई ।

अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सुबह के सत्र में 64 रन जोड़े और दो विकेट गंवाये । लंच के बाद 40 रन और जोड़कर भारत ने चार विकेट गंवा दिये ।

सुबह रिधिमान साहा (27) और रविचंद्रन अश्विन (0) के विकेट लगातार गेंदों पर गंवाने के बाद भारत को मयंक अग्रवाल (150) और अक्षर पटेल (52) ने 300 रन के पार पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app